कोरोना महामारी की समाप्ति तक देंगे गरीब, मजदूरों को भोजन: विधायक महेश त्रिवेदी


कोरोना महामारी की समाप्ति तक देंगे गरीब, मजदूरों को भोजन: विधायक महेश त्रिवेदी


कानपुर। किदवई नगर विधानसभा में गरीब व मजदूर वर्ग को महामारी की समाप्ति तक भोजन दिया जायेगा । यह बात आज किदवईनगर विधायक महेश त्रिवेदी ने वार्ड 88 हनुमंत विहार धोबिन पुलिया में 24वे दिन दूध ब्रेड व बिस्कुट  वितरण के दौरान कही । 



आज हनुमंत विहार की जरूरतमंद जनता को विधायक महेश त्रिवेदी ने सोशल डिस्टेंस 1 मीटर की दूरी बनाते हुए सभी को कतार वद्ध करके 200 पैकेट दूध, अनाज तथा हैंड सेनेटाइजर का वितरण किया। उन्होंने अपने विधानसभा के लोगों को सुबह के वक़्त दूध बिस्कुट और ब्रेड बांटा जा रहा है और बताया कि  कि जरूरतमंद परिवारों को सामाजिक संस्था द्वारा खाना व खाद्य सामग्री तो दिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर सरकार बहुत सजग हे । सरकार व संस्थाओ के प्रयासों से हर मजदुर व् गरीब को भोजन मिले ऐसे प्रयास लगातार किये जा रहे हैं ।  विधायक ने बताया कि  प्रत्येक रात क्षेत्र  में कोई असहाय भूखा न सोये इसलिए निरंतर 10000 पैकेट भोजन प्रतिदिन बांटा जा रहा है।  उन्होंने सभी से लॉक डाउन के अनुपालन करने का आह्वान किया। और कहा कि कोरोनावायरस एक जंग है। जिससे जीतने के लिए हम सबको भेदभाव छोड़कर एक साथ लड़ना होगा और कोरोना वायरस से बचने के लिए ठोस उपायों को अपनाना होगा। तभी हम कोरोनावायरस से जंग जीत सकते हैं इस दौरान मुख्य रूप से पार्षद अनूप शुक्ला, पुष्पेंद्र शुक्ला, गौरव बाजपेई, मयंक भट्ट, पुष्पांक मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी