कोरोना महामारी से प्रभावित निर्धन एवं गरीब मजदूर व्यक्तियों की मदद हेतु सक्रिय नर्सिंग होम ओनर्स एसोसिएशन 


कोरोना महामारी से प्रभावित निर्धन एवं गरीब मजदूर व्यक्तियों की मदद हेतु सक्रिय नर्सिंग होम ओनर्स एसोसिएशन 



कानपुर के लांकडाउन के कारण गरीब असहाय लोगों को भोजन एवं जल वितरण के दूसरे दिन के अभियान को आगे बढ़ाते हुए कानपुर दक्षिण के मुख्य सदस्य मन्नत हास्पिटल डॉ मनीष सचान जी, गायत्री हॉस्पिटल वी के साहू जी , नमामि हॉस्पिटल डॉ अमित दीक्षित , रूद्र डाग्नेस्टिक सेंटर डां विमल सिंह, डॉ ललित श्रीवास्तव डॉ के के साहू, डां आदित्य , डॉ पवन  एवं भारतीय आजाद मंच के पदाधिकारी गण तथा पूर्व सांसद प्रत्याशी अकबरपुर विकास त्रिपाठी, छोटू फौजी, सुरेश साहू साहू ढाबा, कुलदीप तिवारी ,अंकित शुक्ला आदि लोगों ने सागरपुरी, अर्रा बिंनगवा, नौबस्ता कच्ची झोपड़ी एवं सूचना मिलने पर लंकापुरी अर्रा के डी ए कालोनी चित्रा कालेज के पीछे भोजन पहुंचाया गया । इन स्थानों में  गरीब असहाय लोगों को भोजन एवं जल  वितरित किया।