क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर बुंदेलखंड वंदना सोलंकी के ने सैकड़ों परिवारों को दिया भोजन
कानपुर। लॉक डाउन से उत्पन्न हुई भुखमरी से निपटने के लिए अब समाजसेवी मैदान में कूद पड़े हैं।
विदित हो कि कोरोना वायरस के कारण सरकार ने पूरे देश में लाक डाउन कर रखा है जिस कारण दिहाड़ी मजदूर रिक्शा चालक व गरीब परिवारों के लिए भुखमरी की नौबत आन पड़ी है।
गरीबो की भूख को देखते हुए कानपुर के क्षेत्र गोविन्द नगर की कच्ची बस्ती में ठाकुर वंदना सोलंकी प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर बुंदेलखंड,वंदना वेल्फेयर सोसाइटी (अध्यक्षा) (अनुभा सिंह) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर छात्रा प्रमुख , यशवंत सिंह के द्वारा 150 परिवार को खाना वितरण काराया गया। गरीब परिवारों को भोजन की व्यवस्था का जिम्मा उठाया। कानपुर के गोविंदनगर क्षेत्र में रहने वाले रिक्शा चालक, दिहाड़ी मजदूरों को खाना वितरित किया, इस मौके पर उन्होंने कहा जहाँ तक हो सकेगा है हम गरीबों की हर सम्भव मदद करेंगे और उन्होंने हर इंसान को गरीबों की मदद करने की नसीहत दी और उन्होंने ये भी कहा भगवान ने हमे इस लायक समझा कि हम किसी जरूरतमंद के काम आ सके, तो हम उसकी जरूरत पूरी कर के अपने आपको धन्य समझेंगे वहीं साथ में पुलिस विभाग से भी कई लोग मौजूद रहे।