मोदी- योगी रसोई के जरिए भाजपाई जरूरतमंदों की कर रहे सेवा

मोदी- योगी रसोई के जरिए भाजपाई जरूरतमंदों की कर रहे सेवा।



कानपुर।कोरोना योद्धाओं की हौसला अफजाई की बात हो या फिर गरीब गुरबो के पेट भरने की भाजपाई दिनरात एककर सेवा सुश्रुषा मे जुटे है।पार्टी सूत्रों के अनुसार पूरे महानगर मे भाजपा की लगभग 50 जगह योगी-मोदी रसोई के साथ लगभग 10 स्थानो पर आरएसएस की अन्नपूर्णा नाम से रसोई चल रही है।
रविवार को गोबिन्द नगर क्षेत्र मे पार्षद नवीन पंडित ने लगभग 1800 भोजन पैकेट लाकडाउन के कारण मुफलिसी की जिंदगी जी रहे लोगो को बाटे।पार्षद की मोदी- योगी रसोई लाकडाउन प्रथम से ही चालू.है।इस रसोई मे रोजाना हजारों लोगो को भोजन. मुहैया कराया जा रहा है।
इसी तरह भाजपा दक्षिण जिले के महामंत्री सुनील नारंग ने गोबिन्द नगर स्थित ब्लाक -13 मे सफाई कर्मियों को शाल ओडाकर उन्हें सम्मानित किया।नारंग ने कहा कि अभी तो लाकडाउन 3 मई तक ही है आगे लोगों के धैर्य की परीक्षा है अगर लोगों ने इसका अनुपालन सही से किया तो लाकडाउन  बडाने की शायद ही नौबद आए।अगर लाकडाउन फिर बडता है तो उसके लिए भी हम पूरी तरह से तैयार है।लाकडाउन के कारण भाजपाई किसी को भूखा नही सोने देंगे।उनकी हर जरूरतो को पूरा किया जाएगा।नित्य प्रति सफाई कर्मचारियों को मिल रहे सम्मान से अभिभूत क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी ओम नारायण राठौर ने कहा कि जब सब अपने अपने घरो मे कैद है तब सफाई कर्मी योद्धाओं की तरह कडी धूप की परवाह किए बगैर अपने काम मे जूटे है।हर तरफ मिल रहे सम्मान ने उनके हौसलो को बुलंदी पर पहुंचा दिया है। अगर इसी तरह.लोगों का सहयोग बना रहा तो कोविड 19 ज्यादा दिन नही टीक पाएगा।
प्रकाश वीर आर्य, अनीता दीक्षित, जसपाल भगत, गुड्डन दुबे, किशोर लालवानी, प्रमोद कनौजिया, आदि मौजूद थहे।


Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी