उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बांटा लंच और दूध का पैकेट
कन्नौज। सिकन्दरपुर गांव के पास करमुल्लापुर के स्कूल मे लगभग 20 से 25 लोग बाहर से आये हुये है। उन्हें लंच पैकेट व दूध के पैकेट आशीष कुमार गुप्ता ( बॉबी गुप्ता ) , नगर अध्यक्ष , उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल सिकंदरपुर की तरफ से बाटे गये।आशीष गुप्ता ने कहा की जव तक ये लोग यहा रहेंगे तब तक उनके खाने आदि की व्यवस्था मेरी रहेगी और मौजूदा प्रधान आत्मा राम ने कहा मैं लोगो के साथ हूं।