न्यायालय के आदेश पर भी चकेरी पुलिस ने नहीं कराया कब्जा खाली 


न्यायालय के आदेश पर भी चकेरी पुलिस ने नहीं कराया कब्जा खाली 


कानपुर। श्याम नगर निवासी देवीदास नागपाल ने माननीय न्यायालय अपर नगर मजिस्ट्रेट 6 के द्वारा पारित आदेश का पालन न कराने का आरोप चकेरी पुलिस पर लगाया है। श्री नागपाल के अनुसार श्याम नगर में उनकी पुश्तैनी जमीन पर नीलम नामक महिला ने अपना हक बताते हुए 2013 में एक मुकदमा दायर किया था। जिसमें माननीय न्यायालय अपर नगर मजिस्ट्रेट 6 द्वारा 19 मार्च 2020 को एक आदेश जारी किया गया, जिसमें स्पष्ट शब्दों में थाना अध्यक्ष चकेरी को निर्देशित किया गया है कि उक्त संपत्ति को अपनी उपस्थिति में अवमुक्त करा दें और विधिक कब्जे में कोई हस्तक्षेप ना होने दें। श्री नागपाल के आरोपों को सच माने तो बावजूद न्‍यायालय के आदेश के चकेरी पुलिस ने उक्त कब्जे को अब तक खाली नहीं कराया है और पीड़ित पक्ष सड़क पर झोपड़ी बनाकर रहने के लिए मजबूर है।