पत्रकार के साथ अभद्रता करने वाले को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने भेजा जेल
चौबेपुर थाना क्षेत्र में ग्राम अमिलिहा के रहने वाले वाण्टेड समाचार के पत्रकार सन्तोष पाण्डेय से दिनांक 10/ 5 /2020 को अभद्रता की गई थी |जिसकी शिकायत दिनांक 11/05/2020 को थाना चौबेपुर में करने पर पुलिस ने संज्ञान में लेकर आरोपियों में से अरविंद दिवाकर पुत्र राम आसरे दिवाकर ग्राम अमिलिहा को धारा 151 में चालान कर दिया था ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को अरविंद पर थाना चौबेपुर से 20/04/ 2020 को अपराध की धारा में मुकदमा पंजीकृत की जानकारी होने पर मुल्ज़िम की जमानत खारिज कर जेल भेजने को आदेशित कर दिया।