उपजिलाधिकारी से लोगो ने की कोटेदार की शिकायत
कानपुर। असाधना गांव के कोटेदार द्वारा राशन वितरण में धांधली पर लोगो ने की उपजिलाधिकारी से शिकायत।
गांव के ही कैलाश दिवकार ने जनता के साथ किया उपजिलाधिकारी घाटमपुर व राशन विभाग के इंपेक्टर को फ़ोन द्वारा सूचना दी व उपजिलाधिकारी से लिखित शिकायत की। शिकायतकर्ताओं में अतुल कुमार, जैनेश कुमार, कैलाश दिवाकर, पवन कुमार, गुड्डू, ब्रह्मादीन, अंशू सविता, सुभरलाल, छेदालाल जगरलाल, सुरेश, अजीत कुमार,अंकिर, ब्रिजबिहारी, रजय पाल, गीता आदि लोगो मौजूद रहे।