कन्नौज। अधिशाषी अधिकारी व चौकी इंचार्ज ने सिकन्दरपुर नगर के बजार का किया निरीक्षण अधिशाषी अधिकारी प्रदीप कुमार गौतम तथा चौकी इंचार्ज सिकंदरपुर अजब सिंघ ने आज नगर के बजार का निरीक्षण किया। जिसमे बजार के अधिकांश दुकानदार गाइड्लाइन की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए नगर पंचायत सिकंदरपुर के अधिकांश लोग दोनों तरफ दुकान खोले मिले अधिकारियों ने दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी देते हुए दुकानों को बन्द करवाया तथा अजब सिंग चौकी इंचार्ज ने बिना मास्क के जो लोग मिले उनका चालान कटा कई गाड़ी वालो के भी चालान किये।