कानपुर। आज से सभी क्षेत्रों में बूथ सत्यापन की बैठक शुरू हो गयी है और सोशल डिस्टनसिंग का भी पालन किया जा रहा हैभाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आज बूथ सत्यापन की बैठक (बूथ संख्या 25) बर्रा साउथ ,गुंजन विहार में सम्पन्न हुई
बूथ सत्यापन की बैठक के दौरान प.विनोद कुमार द्विवेदी(प्रभारी) , हरि ओम भदौरिया(प्रवासी), ज्योति तिवारी(बूथ अध्यक्ष), उपाध्यक्ष- रवि वर्मा,अंकुर गौतम, महामंत्री- अजय शर्मा,राधाकृष्ण चौरसिया, अशोक यादव,सौरभ त्रिपाठी,सीमा गुप्ता, मंत्री- संजय सिंह,मधु तिवारी,नीलम सिंह, अंकित शुक्ला,रघुवीर शर्मा ,आईटी-अभिषेक चौधरी, शिवम् त्रिपाठी,अंशिका तिवारी,राहुल गुप्ता,आशीष सचान आदि लोग उपस्थित रहे।