एक्ट्रेस संजना सांघी पर भड़कीं कंगना रनोट


कंगना ने बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस से भी पंगा ले लिया है और विवाद अभी जारी हैं। इस बीच कंगना ने अब सुशांत की आखिरी को-स्टार संजना सांघी पर भी निशाना साधा है। संजना ने सुशांत के साथ उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा में काम किया है जो कि 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है।


कंगना के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सुशांत और संजना पर लिखे गए पुराने आर्टिकल का लिंक शेयर किया गया है। इस आर्टिकल में लिखा गया था कि सुशांत के एक्स्ट्रा फ्रेंडली बिहेवियर से परेशान होकर संजना ने शूटिंग बीच में छोड़ दी थी।



इस आर्टिकल को शेयर करते हुए कंगना की ओर से कैप्शन में लिखा गया, कई खबरों में दावा किया गया कि सुशांत ने संजना का रेप किया था, इस तरह की खबरें उस समय आम बात हो गई थीं, तब संजना ने इस बारे में बोलने की जहमत क्यों नहीं उठाई? जब सुशांत जिंदा थे तब संजना ने उनसे अपनी दोस्ती के किस्से इतनी तल्लीनता से सबको क्यों नहीं सुनाए