शहर के 10 थाना क्षेत्रों में सोमवार रात 12 बजे से शुक्रवार रात 10 बजे तक लॉकडाउन घोषित किया है। चूंकि शनिवार और रविवार को पहले से ही पूरे जिले में लॉकडाउन घोषित है, इसलिए इन इलाकों में बाजार, सरकारी व निजी कार्यालय सोमवार को ही खुलेंगे। किराना, दूध, ब्रेड, सब्जी, दवा आदि जरूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानों के अतिरिक्त सब कुछ बंद रहेगा। इन क्षेत्रों में न निजी सवारी वाहन चलेंगे और न ही सरकारी और निजी दफ्तर खुलेंगे।
हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य मार्ग के किनारे वाले ऐसे बड़े प्रतिष्ठान अथवा कार्यालय जिनका आवासीय क्षेत्र से संपर्क नहीं है, उन्हें खोलने की अनुमति दी गई है। प्रशासन ने इन थाना क्षेत्रों को वृहद कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी ने चकेरी, कल्याणपुर, नौबस्ता, बर्रा, किदवई नगर, गोङ्क्षवदनगर, काकादेव, शहर कोतवाली, नवाबगंज तथा स्वरूप नगर में 20 जुलाई की रात 12 बजे से शुक्रवार 24 जुलाई की रात 10 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की है। शनिवार और रविवार को पहले से ही लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है।