कन्नौज: नशे में धुत्त डिप्टी जेलर की गाड़ी पेड़ से टकराई





कन्नौज जिला कारागार के डिप्टी जेलर की गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डिप्टी जेलर नशे में धुत्त होकर गाड़ी चला रहे थे।

घटना सिकन्दरपुर चौकी क्षेत्र के सदारी नगला गांव के पास जीटी रोड की हैं 

कन्नौज जिला कारागार के डिप्टी जेलर गिरीश कुमार शराब के नशे में धुत्त होकर कन्नौज की तरफ से छिबरामऊ की तरफ जा रहे थे।नशे की वजह से उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और लगभग 200 मीटर खाई में चलने के बाद एक पेड़ से टकरा गई । स्थानीय लोगो ने बताया गाड़ी बहुत तेज रफ्तार से थी । जिसकी बजह से अनियंत्रित हो गई तथा कई ग्रामीणों की जान बच गई । उनके डिप्टी जेलर होने की पुष्टि सिकन्दरपुर चौकी इंचार्ज अजब  सिंग ने की । गाड़ी में  कुछ नगदी भी मिली है।