कोरोना : देश में अब तक 11.56 लाख केस


देश में कोरोना मरीजों की संख्या 11 लाख 56 हजार 82 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। उधर, केंद्र सरकार ने बताया कि दिल्ली में पिछले 6 महीने में सिर्फ 23.48% लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से ज्यादातर पॉजिटिव मरीज बिना लक्षण वाले थे। सीरो-सर्वे यह बात सामने आई। राजधानी में यह 27 जून से 10 जुलाई के बीच में किया गया। करीब 11 जिलों से 22 हजार सैंपल लिए गए हैं और टेस्ट आईसीएमआर की गाइडलाइंस के तहत किए गए। 


उधर, दिल्ली में कोरोना के हालात में सुधार आया है। दिल्ली एकलौता राज्य है, जो वृद्धि दर को माइनस में लाने में कामयाब रहा। एक जुलाई को वृद्धि दर 0.21% थी, तो 10 जुलाई को -2.17% हो गई। वहीं, 19 जुलाई को -2.14% पर आ गई।