लखनऊ में खुद को आग लगाने वाली महिला की 4 दिन बाद मौत


विधानसभा के सामने आत्मदाह का मामला:



पड़ोसी से झगड़े के बाद महिला का आरोप था कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही


लापरवाही सामने आने पर अमेठी में 3 और लखनऊ में 4 पुलिसवाले सस्पेंड किए गए थे



चार दिन पहले विधानसभा भवन और मुख्यमंत्री ऑफिस के बाहर खुद को आग लगाने वाली महिला सोफिया की मंगलवार रात मौत हो गई। उसकी बेटी गुड़िया की हालत गंभीर है। सोफिया का शव लखनऊ में पोस्टमॉर्टम के बाद अमेठी के जामो भेजा जाएगा। वहां पुलिसबल तैनात किया गया है।


सोफिया और गुड़िया ने 17 जुलाई को खुद को आग लगा ली थी। साेफिया 80% से ज्यादा जल गई थी, जबकि गुड़िया करीब 20% जल गई। दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी के मुताबिक, सोफिया के शरीर में इंफेक्शन फैल गया था। सेप्टीसीमिया की वजह से उसकी मौत हो गई।पुलिस के मुताबिक, 9 मई को नाली के विवाद में सोफिया का पड़ोसी से झगड़ा हुआ था। सोफिया की बेटी गुड़िया ने पड़ोसी के बेटे समेत चार लोगों पर छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था। क्रॉस एफआईआर में सोफिया और गुड़िया समेत तीन लोगों पर भी केस दर्ज हुआ था।