कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने महोबा जिला अस्पताल में जलजमाव का वीडियो ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। प्रियंका ने लिखा कि कोरोनाकाल में स्वास्थ्य सुविधाएं चाकचौबंद होनी चाहिए। मगर महोबा के महिला अस्पताल का ये हाल है। आपने बरेली, गोरखपुर के अस्पतालों में भी अव्यवस्थाओं की दशा देखी। लखनऊ में स्वास्थ्य सुविधाओं के ऊपर बयान देने वाले सीएम की रुचि इन हालातों को सुधारने में नहीं, इन्हें छिपाने में है।
दरअसल, बुधवार को महोबा में एक घंटे मूसलाधार बारिश हुई। शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। इससे जिला अस्पताल भी अछूता नहीं रहा। इमरजेंसी वार्ड से लेकर महिला वार्ड व अन्य वार्ड स्विमिंग पूल बन गए। घुटनेभर पानी भरने से मरीज और तीमारदार बेड के ऊपर बैठे रहे। सभी फर्नीचर पानी में डूब चुके थे। हालांकि, बारिश खत्म होने के बाद वार्डों में भरे पानी को बाहर निकाला गया। लेकिन मरीजों व तीमारदारों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। इस संबंध में अस्पताल का कोई भी जिम्मेदार बोलने को तैयार नहीं हुआ।