कानपुर।ब्लॉक कल्यानपुर में सेवारत शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण 20 जुलाई से प्रारंभ कर दिया गया है।यह प्रशिक्षण 25,25 सदस्यों बैच के में संचालित ज रहे है।यह प्रशिक्षण दो पालियो में होगी। प्रथम बैच सुबह 8 बजे से 11 बजे और द्वितीय बैच 2 बजे से 5 बजे तक संचालित किए जाएंगे।यह जानकाकरी खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश श्रीवास्तव ने दी।उन्होंने बताया की मिशन प्रेरणा के अंतर्गत तीन माड्यूल आधारशिला ध्यानकर्षण और शिक्षा संग्रह पर आधारित होंगे जो छात्रों का लर्निंग लेवल सामान्य से कम है ऐसे बच्चों के लिए यह ऑनलाइन प्रशिक्षण मील का पत्थर साबित होगा।कमजोर बच्चों को शिक्षक बेहतर ढंग से पढ़ा सकेंगे।खंड शिक्षा अधिकारी प्रतिदिन ऑनलाइन प्रशिक्षण को संबोधित कर रहे हैं।इस मौके पर एआरपी कुमार प्रशांत सिंह डॉ.प्रिया आनंद,लाल सिंह,दिवेश कटिहार माधुरी दीक्षित आदि योगदान दे रहे है।