तंत्र सिद्धि के लिए 8 साल में 5 बच्चों को मार डाला


यहां के डिडवाड़ा गांव में एक पिता ने 5 बच्चों की हत्या कर दी। आरोपी जुम्मादीन ने पंचायत के सामने जुर्म कबूल कर लिया। बताया कि कैथल के एक तांत्रिक ने कहा था कि तंत्र-सिद्धि के लिए पत्नी के गर्भ में पल रहे बच्चे के जन्म से पहले दोनों बच्चियों को मारना जरूरी है। सो मार डाला। जुम्मादीन ने बताया दो बेटियों मुस्कान (11) और निशा (7) को कुछ दिन पहले मारा।


वहीं आठ साल पहले 9 माह की निशा को गला घोंटकर, फिर पांच साल पहले एक वर्ष के आर्यन को और एक साल पहले दो वर्षीय नबी को सल्फास खिलाकर मार दिया। दिल झकझोर देने वाली यह बात बताते वक्त इसके चेहरे पर शिकन तक नहीं थी। आरोपी की पत्नी रीना ने कहा कि ऐसा करेगा कभी सोचा नहीं था। पुलिस ने तांत्रिक खजान सिंह को भी हिरासत में लिया है।


Popular posts from this blog

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी

सचिदानंद ने संतोष को बनाया प्रान्त प्रमुख्य