विकास दुबे की पत्नी रिचा ने कहा- जय से पाई-पाई वसूलूंगी
बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाले दुर्दांत विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे 21 दिन बाद मीडिया के सामने आई। विकास की करोड़ों की संपत्ति के सवाल पर रिचा ने बताया कि वह वह विकास की संपत्तियों के बारे कुछ नहीं जानती। इसके लिए विकास की डायरी देखूंगी और जय बाजपेई से मिलकर पैसे वसूलूंगी। हालांकि रिचा ने कहा कि वह सिर्फ एक बार पंचायत चुनाव के दौरान मिली है। कृष्णानगर के आवास पर कुछ मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान 2 जुलाई की रात जघन्य वारदात पर रिचा ने कहा कि मैं 17 घरों की बर्बादी का दर्द बयां नहीं कर सकती है।