दिल्ली में एक मासूम बच्ची से निर्भया जैसी दरिंदगी


दिल्ली में एक मासूम बच्ची से निर्भया जैसी दरिंदगी का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार की है और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है। बच्ची के शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं।


पश्चिम विहार वेस्ट के पीरागढ़ी इलाके में एक 13 साल की मासूम के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। बच्ची कमरे में अकेली थी। इसी दौरान उसके साथ दरिंदगी हुई। विरोध करने पर न सिर्फ कैंची से उसके सिर और शरीर को गोद डाला, बल्कि अंदेशा है कि उसके साथ निर्भया जैसी वारदात को अंजाम दिया गया। खून से नहाई हुई बच्ची को मरा हुआ समझकर आरोपी वहां से फरार हो गया। 


दिल्ली सीएम केजरीवाल (Delhi CM Kejriwal) ने नाबालिग से रेप मामले पर कहा कि पुलिस दोषियों को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रही है. इस मामले में उन्होंने पुलिस कमिश्नर से भी बात की है. जांच जारी है और उम्मीद है कि दोषी जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे. दिल्ली सरकार दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की कोशिश करेगी. पीड़िता के परिवार को 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा.