ग्रेटर नोएडा I बुधवार रात को नॉलेज पार्क के थानाध्यक्ष वरुण पंवार अपनी पुलिस टीम के साथ हिंडन नदी के पुस्ता पर चेकिंग कर रहे थे तभी एक बजे के करीब एक ऑटोरिक्शा सफीपुर गांव के सर्विस रोड से आया जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो चालक ने ऑटो रिक्शा नहीं रोका।
उन्होंने बताया कि ऑटो रिक्शा से एक महिला की चिल्लाने की आवाज आने पर पुलिस ने उसका पीछा किया गया तथा कुछ दूरी पर जाकर बदमाश स्वयं को पुलिस से घिरा देखकर ऑटो छोड़कर भागने लगे। फिर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर गोली चलाई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई इस दौरान बदमाशों के पैर में गोली लगी है।
उन्होंने बताया कि बदमाशों की पहचान बिजनौर जनपद के निवासी नदीम और गौतमबुद्ध नगर निवासी इमरान के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग महिलाओं को सवारी के रूप में ऑटो रिक्शा में बैठाते हैं तथा उन्हें बंधक बनाकर जबरन सुनसान जगह पर ले जाते हैं और उनके साथ बलात्कार करते हैं।