प्रमुख समाजसेवी अचल कुमार सक्सेना द्वारा मंदिर का सुंदरीकरण निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया


कन्नौज। अयोध्या में राम मंदिर की शुरुआत के अवसर पर आज सिकंदरपुर के डेढ़ सौ साल पुराने राम मंदिर का पुन्निर्माण शुभ मुहूर्त का लाभ लेते हुए किया गया । 

 सालो से इंतजार के बाद आज अयोध्या में माननीय नरेन्द  मोदी जी ने और नगर सिकन्दरपुर आजाद वार्ड के अचल सेक्सेना द्वारा मुहूर्त हुआ लाभ लिया गया है । इस अवसर पर क्षेत्रीय लोगो ने जय श्री राम, जय हो राम लला की आदि तरह तरह के नारे लगाये।