उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कमला रानी की रविवार सुबह 9:30 बजे को कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। वे 58 साल की थीं। बीते 18 जुलाई को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उनका बीते 15 दिनों से लखनऊ स्थित पीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था। वे यूपी सरकार में प्राविधिक शिक्षामंत्री थीं। कमला रानी के शव का कानपुर में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी मौत पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की है। सीएम योगी ने आज अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।