डीएम ने राजीव आवास फेस प्रथम , द्वितीय व सिर्सोट सेन्टर का किया औचक निरीक्षण



सन्दीप मिश्रा

रायबरेली । जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जेल रोड निकट डूडा विभाग द्वारा निर्मित राजीव गांधी फेस-प्रथम व द्वितीय आवास स्थल का निरीक्षण तथा सिचाई विभाग के निकट नगर पालिका परिषद के रिर्सोट सेन्टर काम्पलेक्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राजीव आवास फेस प्रथम व द्वितीय आवासों की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी को कमियो को तत्काल दूर करने के साथ ही गुणवत्ता व मानक पर विशेष ध्यान देते हुए कार्यो को किये कराने के निर्देश दिये। इसी प्रकार चार साल से बन्द पड़े रिर्सोट सेन्टर काम्पलेक्स में मानक व गुणवत्ता को देखते हुए कमियों को दूर करें तथा नियमानुसार कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने कहा कि बारिश को देखते हुए सड़कों जलभराव न हो इसे इओ या सम्बन्धित विभाग विशेष ध्यान देते हुए उचित कार्यवाही करें। जिन सड़कों पर गढ्ढे है उसे भी दुरूस्त करायें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।