आज राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस पर देश के नवजवान बेरोजगार के समर्थंन में वरिष्ठ काँग्रेस नेता रमेश श्रीवास्तव ने सैनिक चौराहे से राहुल पेट्रोल पम्प यशोदा नगर तक पदयात्रा कर रोजगार की माँग की ।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार वरिष्ठ काँग्रेस नेता रमेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में तमाम नवजवान बेरोजगार और काँग्रेस कार्यकर्ता सैनिक चौराहा यशोदा नगर में एकत्रित हुए । पदयात्रा को आरम्भ में भारी पुलिस ने बल प्रयोग कर पदयात्रा को रोक दिया जिसपर एकत्रित कार्यकर्ता धरने पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे । जहाँ एकत्रित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए रमेश श्रीवास्तव ने कहा कि देश का नवजवान देश का भविष्य है और उसे वर्तमान मोदी सरकार ने बेरोजगार कर बेरोजगरी के आंकड़े को 45 वर्ष के सबसे उच्च स्तर पर पहुंचा दिया है और आगे नवजवान को बेरोजगार करने का कुचक्र रचा जा रहा है हम हमेशा उन नौजवाओ के साथ नही होने देंगे । धरने के दौरान ही पुलिस बल को चकमा देकर रमेश श्रीवास्तव ने अपनी पदयात्रा को पुनः आरम्भ किया परन्तु जिला अध्यक्ष के निर्देश पर पुनः पदयात्रा रोकना पड़ा ।
पदयात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में पधारी कानपुर नगर काँग्रेस की अध्यक्ष उषारानी कोरी जी पधारी ।
पदयात्रा में प्रमुख रूप से पधारे गोविन्द नगर बिधानसभा के पूर्व काँग्रेस प्रत्याशी अम्बुज शुक्ला जी ने कहा कि हम सभी युवक काँग्रेस से निकले हुए लोग है और युवाओं का दर्द समझते है और युवाओं की किसी भी लड़ाई में युवाओं की लड़ाई को अपना समझ कर लड़ा जाएगा और इस तानाशाह सरकार को युवाओं के सामने झुकने को मजबूर कर दिया जाएगा ।
पदयात्रा सैनिक चौराहे से पुलिस बल को चकमा देकर रमेश श्रीवास्तव नर आरम्भ की जो राहुल पेट्रोल पम्प के पहले ही जिला अध्यक्ष के निर्देश पट पदयात्रा का समापन कर दिया गया ।
पदयात्रा में प्रमुख रूप से नगर ग्रामीण काँग्रेस की अध्यक्ष उषारानी कोरी , गोविन्द नगर बिधान सभा के पूर्व काँग्रेस प्रत्याशी अम्बुज शुक्ल , रमेश श्रीवास्तव , जिला उपाध्यक्ष सयोगिता वर्मा ,मानेश दीक्षित, जिला सचिव गोविन्द कुमार ,वार्ड 95 अध्यक्ष राधा देवी , वार्ड 68 अध्यक्ष जाबिर अली , वार्ड 63 आदित्य दीक्षित , वार्ड 46 अध्यक्ष योगेंद्र दुबे , सतीश सैनी , भानुप्रताप सिंह ,अनुभव दीक्षित , चन्द्रप्रकाश मौर्य , करन अवस्थी ,कासिम अली , कमल दीक्षित , अजय गुप्ता , दिनेश सेंगर , शैलेन्द्र बाजपाई ,आलोक तिवारी आदि लोग पदयात्रा में मौजूद रहे ।