अंतरराष्ट्रीय कायस्थ परिवार ने गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर मनाया कायस्थ एकता दिवस





अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ परिवार द्वारा दिनांक 2 अक्टूबर को गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती को कायस्थ एकता दिवस के रूप में मनाया गया।

साथ ही कोरोना के मानकों को ध्यान में रखते हुए व सामाजिक दूरी का पालन करते हुए माननीय लाल बहादुर शास्त्री एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर समस्त कायस्थ परिवार ने कायस्थ एकता दिवस के रूप में मानये गया।

 

संगठन के जिला अध्यक्ष आनंद कृष्ण श्रीवास्तव जनपद रायबरेली द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।

समाज में कायस्थों को एक बेहतर बनाने हेतु संस्था सदैव अग्रणी रहेगी वह कायस्थों के खोए हुए सम्मान को पुनः दिलाने हेतु कृष्ण श्रीवास्तव जी द्वारा उत्साहवर्धन किया गया।

कायस्थ परिवार द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रेनू श्रीवास्तव ,जिला अध्यक्ष रायबरेली आनंद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्री शरद श्रीवास्तव , श्री हरदीप श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव, श्री सनोज श्रीवास्तव, सुबोध श्रीवास्तव अन्य समस्त कायस्थ परिवार एवं मुख्य वक्ता अनीता श्रीवास्तव, डॉ रमेश श्रीवास्तव, बीएस भटनागर , डॉक्टर ए के श्रीवास्तव , मौजूद रहे।

 

कार्यक्रम का संचालन अंकित श्रीवास्तव एडवोकेट द्वारा किया गया।

साथ ही साथी अन्य संस्थाओं ने भी कार्यक्रम में सहभागिता निभाई जिसमें वरदान फाउंडेशन के महासचिव कृष्णा शर्मा , जिला अध्यक्ष विजय प्रकाश कुशवाहा, जिला कार्यवाहक नरेंद्र कुमार सविता भी मौजूद रहे।