बलरामपुर में छात्रा से रेप, शरीर पर मिले 10 चोटों के निशान


29 सितंबर को कॉलेज में एडमिशन कराकर वापस लौट रही छात्रा का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था। उसके बाद पीड़िता को बेहोशी हालत में एक रिक्शे पर बैठाकर उसके घर भेज दिया गया था। पीड़िता के परिजन जब उसे अस्पताल ले जा रहे थे, रास्ते में ही पीड़िता ने दम तोड़ दिया था। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने 2 नामजद आरोपियों पर केस दर्ज कर घटना में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया था। पुलिस ने आधी रात जबरन पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार कराया था।


उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बीकॉम की छात्रा के साथ गैंगरेप और उसकी हत्या के मामले में अनसुलझे सवालों का जवाब तलाशने के लिए अदालत ने मुख्य आरोपी शाहिद की रिमांड अर्जी मंजूर कर ली है। दरअसल, पुलिस मुख्य आरोपी शाहिद से पूछताछ करना चाहती थी। इसलिए एडीजे एससी/एसटी कोर्ट में रिमांड की अर्जी दाखिल की थी। अदालत ने आरोपी की 20 घंटे की पुलिस रिमांड मंजूर की है। पुलिस ने इस केस में शाहिद समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।