भाजपा की वर्चुअल बैठक संपन्न।


कानपुर। भाजपा कानपुर दक्षिण जिले में मंडल प्रशिक्षण वर्ग की प्रशिक्षण वर्चुअल बैठक की गई। जिसमे जूही मंडल में जिले द्वारा कि गई वर्चुअल बैठक में जूही मंडल कि प्रभारी आभा द्विवेदी जी मंडल अध्यक्ष अमित मल्होत्रा व प्रशिक्षण के दोनों संयोजक मंडल महामंत्री दिव्यांशु बाजपेई , हरप्रीत सिंह रहे जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में माननीय श्री कौशल किशोर द्विवेदी जी व जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्य पटेल द्वारा कि गई बैठक में कौशल किशोर द्विवेदी  ने बताया कि सभी कार्यकर्ता का पंजीकरण प्रातः 9 बजे से चालू हो जाएगा जिसमें चार सत्र चलेंगे 2 दिनों के चलने वाले प्रशिक्षण में इतिहास , विकास और भाजपा सरकार द्वारा कि गई उपलब्धियों के बारे में विस्तृत रूप से कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा ।