हाथरस की घटना और प्रियंका वाड्रा, राहुल गांधी के साथ अभद्रता पर रायबरेली कांग्रेसियो ने निकाला जुलूस,पुलिस से भी झड़प
उत्तर प्रदेश । रायबरेली जिला और शहर कांग्रेस कमेटी ने हाथरस में हैवानियत का शिकार हुई दलित बेटी और राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जमुना एक्सप्रेस वे पर रोके जाने की घटना पर जिला कांग्रेस कमेटी के तिलक भवन कार्यालय से अस्पताल चौराहे तक पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान पुलिस वालों से उनकी तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली । पार्टी के दो बड़े नेताओं को गिरफ्तार किए जाने और उनके साथ अभद्रता किए जाने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के पार्टी अध्यक्ष पंकज तिवारी एडवोकेट की अगुवाई में प्रदेश सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया गया इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि आज देश भक्त देश में मासूम बच्चियां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं उनके साथ एक के बाद एक दुष्कर्म एवं हत्या जैसी घटनाएं आए दिन हो रही हैं। शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश की पुलिस द्वारा लाठी के बल पर लोगों की आवाज दबाने का काम कर रही है । महिला जिला अध्यक्ष शैलजा सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से निरंकुश हो गई है और लाठी और जेल के डर से लोगों की आवाजों को दबाने में लगी हुई है । महिला जिला उपाध्यक्ष बबिता सिंह ने कहा कि आज महिलाएं दूर-दूर छोटी छोटी बच्चियां तक सुरक्षित नहीं है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रमेश शुक्ला विजय शंकर अग्निहोत्री निर्मल शुक्ल सईदुल हसन नागेंद्र सिंह राघवेंद्र सिंह धर्मेंद्र पाल घनश्याम शुक्ला मोहम्मद उमर आलोक विक्रम यादव सुमित यादव सुमित्रा रावत सुनील कुमार सूर्यकुमार बाजपेयी वीरेंद्र यादव कृपाशंकर शर्मा अनवर खान अमीन पठान आयुष त्रिवेदी महताब आलम पंकज सोनकर मुन्ना घोसी हाजी उस्मान मोहित सिंह सर्वोत्तम मिश्रा राशिद अंसारी सुनीता गुप्ता सुशीला शुक्ला सोनम साहू रीना साहू रेनू प्रभा द्विवेदी सावित्री माधुरी मनीष सोनकर अंकुर चौधरी विक्रम पटेल अखिलेश मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।
Attachments area