हाथरस में युवती के साथ हुई वारदात को लेकर करणी सेना ने निकाला कैंडल मार्च








रायबरेली। प्रदेश क़े हाथरस जिले में 19 वर्षीय दलित युवती क़े साथ सामूहिक दुष्कर्म से हुई मौत पर आक्रोशित करणी सेना ने  लालगंज के सैनिकों ने वीरा पासी चौक में कैंडिल मार्च का आयोजन कर मृतका क़ी आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन धारणकर शोक संतृप्त आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना है।

आयोजित कैंडिल मार्च में जिला वरिष्ठ महामंत्री कपिल द्विवेदी ने कहा क़ी भाजपा सरकार प्रदेश में अपराध रोक पाने में पूरी तरह असफल है। योगी सरकार क़ी नीति क़े चलते लगातार हत्या, बलात्कार क़े मामले सामने आ रहे हैं। वहीं जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले क़ी सुनवाई कर बलात्कारियों को तत्काल फांसी दिलावे एवं मृतक बेटी क़े परिजनों को एक करोड़ क़ी सहायता सरकार प्रदान करे जिससें परिजनों को न्याय मिल सके। इस दौरान करणी सैनिकों ने भाजपा सरकार क़े खिलाफ जम कर नारेबाजी क़ी। इस मौके पर  लालगंज ब्लॉक अध्यक्ष वैभव सिंह , ब्लॉक सह कोषाध्यक्ष कुणाल सोनी , ब्लॉक प्रमुख सलाहकार अनुज प्रताप सिंह एवं करनी सैनिक अभिषेक, सचिन साहू, सत्यम गुप्ता, करन अग्राहरी, शुभम सोनी , सुजीत , मिक्कू सिंह आदि उपस्थित रहे ।


 

 




 

Attachments area



 



 



 




 



Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी