राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कानपुर दक्षिण के विनायक नगर में खुले मैदान पर पुनः शाखाएं लगने लगी । विनायक नगर की अनमोल विद्यार्थी शाखा में पहले जैसे ही विद्यार्थी आकर शारीरिक खेल , योग व्यायाम , राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीत एवं बौद्धिक कार्यक्रम करने लगे हैं । शाखा लगाने से पहले ही स्वयंसेवक संपर्क करने लग जाते हैं एवं शाखा पर विकिर के पश्चात हाथों को अच्छी तरह से सैनिटाइज करके वापस घर को जाते हैं। शाखा के मुख्य शिक्षक वंश जी शाखा लगाते हैं एवं उनके साथ विकास जी शोभित जी कृष्णा जी हर्षित जी लल्ला जी संपर्क करते हैं । बुधवार को शाखा में नगर के विद्यार्थी प्रमुख कृष्णकांत जी का प्रवास हुआ, इस दौरान उन्होंने सभी विद्यार्थी स्वयंसेवकों को क्रांतिकारी भगत सिंह जी के जीवन का वृत्तांत सुनाया।