पत्रकारों के साथ बदसलूकी व नाइंसाफी को बर्दाश्त नहीं करेगा - आईरा





कानपुर : थाना कल्याणपुर क्षेत्र में बीती रात पत्रकार के साथ हुए विवाद की शिकायत करने पहुंचे अन्य साथी पत्रकारों के साथ थाना प्रभारी कल्याणपुर व क्षेत्रीय दबंगों ने की थी अभद्रता व पथराव जिसका आज समस्त पत्रकार ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के बैनर तले एकत्रित होकर कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और बीती रात हुए प्रकरण से अवगत कराया ।

बताते चलें बीती रात दैनिक देश मोर्चा अखबार में कार्यरत वीरेंद्र शर्मा के साथ कल्याणपुर का रहने वाला दबंग संजय और उसके कई अन्य साथियों ने पत्रकार वीरेंद्र शर्मा की दाईं आंख पर तमंचे की बट से हमला करते हुए चोटिल कर दिया । दबंग के अन्य साथियों ने पत्रकार को चाकू व लाठी-डंडों से जान से मारने का प्रयास किया पर शोर शराबा सुनते ही राहगीरों की मदद से पत्रकार वीरेंद्र शर्मा की जान बच सकी । घटना की सूचना अन्य पत्रकार साथियों को जैसे ही मिली तो धीरे-धीरे कल्याणपुर थाने में पत्रकारों का जमावड़ा लगने लगा काफी देर थाना प्रभारी के ना आने पर समस्त पत्रकार साथी थाने में ही धरने पर बैठ गए और उक्त दबंग व अन्य साथियों को पकड़ने की मांग करने लगे घटना के तीन,चार घंटे बाद जब थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे तो उनके साथ क्षेत्र के कई अन्य लोग मौजूद थे जो पत्रकारों को देखते ही पत्रकारों से उलझने व गाली-गलौज करने लगे और जब तक पत्रकार कुछ समझ पाते तब तक थाना प्रभारी के साथ आए समस्त दबंगों ने पत्रकारों को गाली-गलौज व पत्रकारों पर पथराव करना शुरू कर दिया हैरत की बात तो यह रही यह सारी घटना थाना प्रभारी कल्याणपुर अपनी आंखों से मौन बनकर देखते रहे । दबंग थाने में ही अपनी दबंगई का खुला नजारा पत्रकारों पर दिखाते रहें हालांकि समस्त पत्रकारों ने किसी तरह वहां से हटकर अपनी जान बचाई और घटना की शिकायत कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की जांच पुलिस अधीक्षक पश्चिम को दी गई है और साथ ही साथ समस्त पत्रकार बंधुओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से आश्वासन दिया गया है कि घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।