प्रेस के करेंट की चपेट में आकर युवक की हुई मौत





 

रायबरेली। नसीराबाद में प्रेस से उतरे  करंट की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुए इस दर्दनाक हादिसे से परिवार में कोहराम मच गया घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे ओलीपुर मजरे संडहा में निवासी 28 वर्षीय मनोरम यादव पुत्र श्रीराम यादव अपने घर पर बुधवार की सुबह करीब 6 बजे कपड़ों पर प्रेस करने के लिए लगाया । प्रेस का प्लग लगाते ही अचानक प्रेस में करंट उतर आया जिससे युवक करंट की चपेट में आ गया युवक की चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़े साथ ही घर पर ग्रामीणों का मजमा लग गया लेकिन जब तक लोग कमरे में पहुंचते युवक बेहोश होकर गिर गया था। युवक बुरी तरह झुलस गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया। उधर युवक के शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक तीन भाई और 4 बहनों में दूसरे नंबर पर था उसके बड़े भाई का नाम राम तीरथ यादव, छोटा भाई बृजेश यादव ,बड़ी बहन सावित्री, 30 वर्ष ,मिथिलेश ,सचिता, संध्या, पत्नी कविता उम्र 26 वर्ष और मात्र एक पुत्री प्रांजली है। मृतक मनोरम यादव गांव में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपने परिवार का गुज़र बसर करता था। ग्राम प्रधान मिथलेश के पति रमेश जैयसवाल की सूचना पर पहुंचे थाने के एसआई नरेंद्र सिंह ,हेड कांस्टेबल राहुल यादव मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद उसे पीएम के लिए जिला अस्पताल रायबरेली भेज दिया है।