उत्तर प्रदेश। हाथरस में हुई बच्ची की वीभत्स हत्या को लेकर जहां प्रदेश के आवाहन पर पूरी कांग्रेस कमेटी आक्रोशित है । जिसको लेकर लगातार कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं रायबरेली जनपद में भी लगातार बच्चियों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जहां कल हाथरस की घटना को लेकर कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकालकर मासूम बच्ची को श्रद्धांजलि दी थी। वही हाथरस जा रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी पर रायबरेली के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में आक्रोश की लहर दौड़ गई और उन्होंने प्रदेश सरकार के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय तिलक भवन से जुलूस निकाला। इस दौरान पुलिस से उनकी हल्की-फुल्की झड़प भी हुई । कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने कहा कि सरकार पूरी तरह निरंकुश और तानाशाह हो गई है।
Attachments area