संपत्ति हड़पने के इरादे से कुछ अधिकारियों को गुमराह कर फर्जी पत्र देकर रची साजिश


आपको बताते चलें कि कानपुर नगर के बिल्हौर तहसील के थाना चौबेपुर में भाई ने भाई की संपत्ति हड़पने का षड्यंत्र रचा जिसका जीता जागता उदाहरण आज देखने को मिला थाना चौबेपुर से नितिन पर कई अपराधिक मुकदमे भी दर्ज है और साथ ही साथ  गुंडा एक्ट की कार्यवाही  भी पूर्व में की जा चुकी है  फिर भी नितिन ने षडयंत्र तरीके से अधिकारियों को भी गुमराह करते हुए प्लान के तहत तीन शिकायत पत्र अलग अलग तरीके से अपने ही भाई कपिल किशोर आदि के विरुद्ध  पिता के साथ मिलकर दिए  हैं    घटना  दिनांक 09,सितंबर2018 की  दिखाई हुई है  जानकारी के अनुसार कपिल किशोर ने 18  सितंबर2018 को एसएसपी कानपुर नगर को शिकायत पत्र दिया कि मेरी  संपत्ति हड़पने के इरादे से मेरा छोटा भाई नितिन वृद्ध माता-पिता और अन्य परिवारीजन के साथ मिलकर नितिन ने  दिनांक 10सितंबर,2018 को पहला शिकायत पत्र, माता सावित्री के नाम से  मनगढ़ंत कहानी बनाकर  एस एस पी महोदय कानपुर नगर के यहां  दिया और आरोप लगाया कि  कपिल किशोर आदि सात लोगों को रिवॉल्वर दिखाकर डराने  व धमकाने  के मामले में आरोपी बनाया, दूसरा  शिकायत पत्र नितिन ने दिनांक 11सितंबर,2018,को  पिता राम रजन  के नाम से फर्जी शिकायत  जिलाधिकारी महोदय  कानपुर नगर के यहां  जिसमे कपिल किशोर आदि  दो आरोपी बनाकर दिखाया  गया है  और तीसरा शिकायत पत्र  नितिन ने माता  सावित्री और  पिता राम रजन  द्वारा  एक साथ  21सितंबर ,2019 को  ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी बिल्हौर  के यहां पर  जिसमे दो लोगो को आरोपी बनाया गया जिसमें कपिल किशोर आदि दिखाया गया है  जिसमें कथन किया है  कि कपिल किशोर की पत्नी रेनू के द्वारा थाना चौबेपुर में  लिखाए गए मु, आ, स,204/17  में सजा हो गई है और मेरा हाथ कपिल किशोर व उसकी पत्नी रेनू ने तोड़ दिया है नितिन ने यह सब झूठ  सावित्री और पिता राम रजन से फर्जी व झूठ कथन कराया है  जब कि आज तक   नितिन आदि   किसी को भी सजा नहीं हुई है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौबेपुर के  चिकित्सा अधीक्षक से पूछताछ करने पर पाया गया कि  नितिन मेडिकल बनवाने आया था पर सावित्री के हाथ में किसी प्रकार का कोई भी फ्रेक्चर नहीं पाया गया है  नितिन यह सब सांजिश इसलिए कर रहा है कि कपिल किशोर का पैतृक मकान व दुकान हड़पने के लिए शिकायत की जा रही है इसी मकान में कपिल किशोर का एक कमरे में समान रखा है और उसमें ताला बन्द है  यूको बैंक चौबेपुर के मैनेजर रविन्द्र वर्मा ने बताया कि कपिल किशोर की दुकान पर दो लाख रुपए का सी सी लिमिट लोन कपिल किशोर के नाम से है जो कि दुकान जिला सहकारी बैंक के बगल में स्थित है जिसका खाता नंबर 32770510000458 हैं इसी दुकान पर कपिल किशोर ने पूर्व में  भी सन 2005 में जिला सहकारी बैंक से लोन लेकर व्यापार शुरू किया था जिसका खाता नंबर 016712400000033 है  नितिन अपनी ऊंची पहुंच के चलते व दबंगई के बल पर दो महीने से ,अपने भाई कपिल किशोर को घर में व दुकान में नहीं रहने दे रहा है  दिनांक 22 जुलाई,2020, को नितिन ने मारपीट , कपिल किशोर से दुकान पर की थी पांचवी बार के शिकायती पत्र  पर  एस एस पी ने कार्यवाही के लिए थाना चौबेपुर  को आदेशित किया है थाना चौबेपुर के  धीरेंद्र दरोगा ने दोनों पक्षों पर 107/116 की कार्यवाही की है