सीतापुर जिले में 15 थानों में शौचालय और चेंज रूम बन गए हैं विकास खंड क्षेत्र के तहत आने वाले थाना कोतवाली में महिलाओं की समस्या का समाधान पंचायत विभाग से कराया गया है जिले के 15 थानों में पंचायत विभाग ने महिला शौचालय और चेंजिंग रूम का निर्माण कराया है चेंजिंग रूम का काम भी पूरा हो गया है कुछ में काम अंतिम चरण में चल रहा है बता दें कि जिले की नोडल अधिकारी ने कई नई पहल करते हुए थाना कोतवाली परिसर में महिला शौचालय चेंजिंग रूप बनवाए जाने का निर्देश दिया था नगर निकाय में आने वाले थाना कोतवाली में चेंजिंग रूम बनवाने का जिम्मा नगर निकायों को दिया गया था ग्रामीण इलाकों के थानों की जिम्मेदारी पंचायत विभाग को मिली थी नोडल अधिकारी के निर्देश पर पंचायत विभाग में 15 थानों में महिला शौचालय चेंजिंग रूम का निर्माण कराया है पंचायत विभाग की ओर से थाना अटरिया इमलिया सुल्तानपुर ताल गांव मानपुर सरदारपुर रामपुर मथुरा रामपुर कला सकरन थाना रेउसा मछरेहटा व रामकोट थाने में महिला शौचालय व चेंजिंग रूम का काम पूरा हो गया है थाना थानगांव कमलापुर व पिसावा में महिला चेंजिंग रूम का काम अंतिम चरण पर है नगर निकाय क्षेत्र में आने वाले अधिकांश थाना कोतवाली में महिला शौचालय का निर्माण पूरा हो चुका है