शिफा केयर संस्थान ने किया नशा मुक्त भारत पर प्रतियोगिता का आयोजन


कानपुर। आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर शिफा केयर संस्थान द्वारा प्रेम लाल इंटर कॉलेज बी -बर्रा -8 कानपुर नगर में सुबह 10:00 से 2:00 बजे तक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत छात्र एवं छात्राओं के बीच स्वस्थ्य भारत - नशा मुक्त भारत बनाने के लिए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया ।

कार्यक्रम में करीब सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से परियोजना निदेशक डॉ गौरव वर्मा , श्रीमती मीना कुमारी , श्रीमती श्वेता वर्मा, मनोज कुमार यादव आदि ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधक श्री अमित तिवारी , प्रधानाचार्य श्रीमती प्रविता तिवारी ने संस्था द्वारा चलाई जा रही नशा मुक्त भारत , स्वस्थ भारत अभियान को सामाजिक कार्य बताया एवं संस्था के सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारियों को ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी करते रहने की इच्छा जाहिर करते हुए धन्यवाद दिया।