सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज ने गौमांस के साथ किया 3 युवकों को गिरफ्तार
कन्नौज। सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज का एक बार फ़िर सराहनीय कार्य सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज अजब सिंह ने गोकशी की सूचना पर शाहजहांपुर गाँव से तीन युवकों को शरीफ, नहीम, साईम निवासी शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया जिनके कब्ज़े से 50 किलोग्राम गौमाँस बरामद किया।
बताया जा रहा है कि चार युवक मौके से फरार हो गाये ।
जिनकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार युवकों से लगभग 50 किलो गौमाँस तथा मास काटने वाले चाकू और तराजू आदि उपकरण बरामद किया गया।