सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज ने गौमांस के साथ किया 3 युवकों को गिरफ्तार


कन्नौज। सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज  का एक बार फ़िर सराहनीय कार्य सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज अजब सिंह ने  गोकशी की सूचना पर  शाहजहांपुर गाँव से तीन युवकों को शरीफ, नहीम, साईम निवासी शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया जिनके कब्ज़े से 50 किलोग्राम गौमाँस बरामद किया।

 

बताया जा रहा है कि चार युवक मौके से फरार हो गाये ।

 

जिनकी तलाश जारी है।

गिरफ्तार युवकों से  लगभग 50 किलो गौमाँस तथा मास काटने वाले चाकू और तराजू आदि  उपकरण बरामद किया गया।

Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी