गवर्मेंट जॉब पाने के इच्छुक हर मुमकिन कोशिश करते हैं लेकिन फिर भी कुछ के निराशा हाथ लगती है। ऐसा क्यों? ऐसा इसलिए क्योंकि मेहनत के साथ सही मौके का इंतजार भी जरूरी है। अगर सही मौके पर आपने आवेदन नहीं किया तो की गई मेहनत का क्या फायदा? ऐसे में जरूरत है खुद को अपडेट रखने की।यहां रोज सरकारी नौकरी की अपडेट दे रहे हैं। जिससे आप समय रहते ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आज किन-किन विभागों ने आवेदन मांगे हैं। इसके अलावा अब घर बैठे करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान में टेक्नीशियन अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 दिसंबर, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि, इंजीनियरिंग क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा इस नौकरी के लिए अनिवार्य होगा। खास बात यह है कि इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन केवल मेरिट के आधार पर किया जाएगा और कोई आवेदन शुल्क भी नहीं देना होगा। तो फिर देर किस बात की नीचे दिए लिंक से फौरन करें आवेदन।
परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ गई है। वे अभ्यर्थी जो आवेदन करने से चूक गए थे, यह उनके लिए सुनहरा मौका है। इच्छुक उम्मीदवार अब 26 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। के द्वारा आप 12वीं के बाद ही भारत सरकार की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आपको बेहतरीन नौकरियां मिलती हैं जिनमें बेहतर करियर, स्थायित्व व अच्छी सैलरी के साथ साथ ढेरों अन्य सुविधाएं व भत्ते प्राप्त होते हैं।
भारतीय डाक विभाग के तहत गुजरात और कर्नाटक पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवकों के रिक्त पदों पर भर्तियां हो रही हैं। 21 दिसंबर, 2020 से आवेदन प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। तो फिर देर किस बात की, आज अभी तुरंत करें आवेदन।
भारतीय रेल में नौकरी करने का यह सुनहरा मौका है। ने अपरेंटिस के 1004 रिक्त पदों के लिए ये आवेदन निकाले हैं। दसवीं पास उम्मीदवार 09 जनवरी, 2021 तक ऑनलइन आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस नौकरी के लिए आपका चयन केवल मेरिट के आधार पर ही होगा
राज्य के इंटर कॉलेजों में विभिन्न विषयों के लेक्चरर के रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर, 2020 से शुरू हो गई है। 21 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार 22 जनवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रवक्ता पदों की भर्ती के लिए साक्षात्कार नहीं होगा। प्रारंभिक परीक्षा के बाद होने वाली मुख्य परीक्षा की मेरिट के आधार पर चयन होगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा में सिक्योरिटी और फायर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर, 2020 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन पढ़ने और आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
में जूनियर इंजीनियर के कई पदों पर भर्तियां हो रही हैं। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि 23 दिसंबर, 2020 को समाप्त हो रही है। 18 से 27 वर्ष के युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। खास बात यह है कि इस नौकरी के लिए आपको किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा और किसी लिखित परीक्षा का सामना भी नहीं करना होगा। केवल शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर ही चयन होगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।