ब्रिटेन से लौटे 111 यात्रियों में 102 की रिपोर्ट निगेटिव

 


ब्रिटेन से लखनऊ आए राजधानी के 111 लोगों में से 102 की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं शेष नौ यात्रियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। ब्रिटेन से लखनऊ आने वाले 24 अन्य यात्री दूसरे जिलों के थे। सीएमओ ने इसकी सूचना संबंधित जिलों के सीएमओ को भेज दी है।

डिप्टी सीएमओ डॉ. एमके सिंह के मुताबिक नौ से 21 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से आए 135 यात्रियों की सूचना केंद्र सरकार से मिली थी। यात्रियों का डाटा निकालने के बाद पता चला कि 24 यात्री दूसरे जिले के हैं। इसकी सूचना संबंधित जिले के सीएमओ और जिला प्रशासन को दी गई। वहीं राजधानी के 111 यात्रियों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 102 की निगेटिव रिपोर्ट आ चुकी है।

अभी 9 यात्रियों की रिपोर्ट आनी शेष है, क्योंकि उनके सैंपल रात में लिए गए थे। अधिकतर यात्री पॉश कॉलोनियों के रहने वाले हैं। इन्हें 28 दिन तक होम क्वारंटीन में रहना होगा। 14 दिन बाद इनकी फिर जांच होगी। कोई भी यात्री बाहर घूमता मिला तो उसे अस्पताल में शिफ्ट कराया जाएगा।

सीएमओ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक, स्वास्थ्य टीम क्वारंटीन किए गए सभी यात्रियों के संपर्क में है। कॉलोनियों वालों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।