आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस-ट्रक से टकराई11यात्री घायल

 


उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह राजस्थान के भिवाड़ी से बिहार के औरंगाबाद जा रही एक तेज रफ्तार बस आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


घटना की सूचना पर पहुंची यूपीडा और पुलिस की टीम ने घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया। बता दें कि राजस्थान के भिवाड़ी से एक बस 17 यात्रियों को लेकर बिहार के औरंगाबाद जा रही थी। मौके पर मिली सवारियों ने बताया कि हम सभी मजदूर भिवाङी की एक पेन्ट कंपनी मे मजदूरी करते थे और छुट्टी पर सभी अपने घर वापस जा रहे थे ।


कानपुर देहात के सिकंदरा में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुबह छह बजे करीब बस आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर होने से बस में सवार तीन महिलाएं, तीन पुरुष, तीन बच्चों सहित कुल 11 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिलाअस्पताल में भर्ती करवाया गया है।



Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी