शनिवार को 12 शहरों का तापमान में गिरावट आई

 


प्रदेश में शनिवार को 12 शहरों का तापमान में गिरावट आई। इससे यहां सर्दी का अहसास बढ़ गया। इसमें जयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के शहर ज्यादा हैं। जहां रात का पारा 1 से 2 डिग्री तक नीचे गिरा हैं। सबसे कम तापमान आज माउंट आबू में 2 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ हैं।

मौसम विभाग से जारी रिपोर्ट को देखे तो आज अजमेर, सीकर, सवाई माधोपुर, जयपुर, बीकानेर, उदयपुर, जैसलमेर और जोधपुर सहित अन्य शहरों में बीती रात का तापमान कल के मुकाबले नीचे आया हैं। पश्चिमी राजस्थान में मौसम साफ होने के कारण इन एरिया में भी तापमान एक डिग्री तक नीचे गिरा हैं। सबसे ज्यादा तापमान सीकर व सवाई माधोपुर में 2.5 डिग्री तक गिरा हैं। राजधानी जयपुर की बात करें तो आज मौसम साफ रहा, लेकिन पारा 8.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने से गलन का अहसास होने लगा। वहीं सीकर, झुंझुनूं, चूरू, गंगानगर, सवाई माधोपुर सहित अन्य शहरों में भी रात में गलन पड़ने से लोगों के हाथ-पांव सुन पड़ गए।

जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में आगामी 72 घंटों में तापमान में विशेष परिवर्तन होने की सम्भावना नहीं है। लेकिन एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत के क्षेत्रों में 27-28 दिसंबर को सक्रिय होने की संभावना है। इस सिस्टम से राजस्थान में बारिश होने की संभावना काफी कम है, लेकिन 28 दिसंबर से एक बार वापस हिमाचल की ओर से आने वाली उत्तरी हवाओं का प्रभाव शुरू होगा, जिससे राजस्थान में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी । वहीं 29 दिसंबर से राजस्थान के उत्तरी भागों में शीतलहर चलने की भी चेतावनी जारी की है।