कानपुर से गुजरने वाली 19 जोड़ी ट्रेनों को किया जा चुका है निरस्त

 


कोहरे के मद्देनजर रेलवे ने तीन जोड़ी अन्य ट्रेनों को आंशिक निरस्त करने का फैसला लिया है। इनके फेरे कम कर दिए गए हैं। अब तक रेलवे ने इन्हें मिलाकर कानपुर से गुजरने वाली 19 जोड़ी ट्रेनों को निरस्त कर चुका है। 18 जोड़ी ट्रेनें आंशिक निरस्त की गई हैं।  

गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस (02397) अब रोजाना नहीं चलेगी। 18 से 28 दिसंबर तक यह ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से सोमवार, शुक्रवार और रविवार को नहीं चलेगी। वापसी में ट्रेन (02398) नई दिल्ली से गया महाबोधि एक्सप्रेस 19 से 29 दिसंबर तक मंगलवार, शनिवार और सोमवार को निरस्त रहेगी।

दिल्ली-आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस (02226) 19 दिसंबर से 30 जनवरी तक बुधवार और शनिवार को नहीं चलेगी। वापसी में ट्रेन (02225) आजमगढ़ से 17 दिसंबर से 28 जनवरी तक गुरुवार और रविवार को नहीं चलेगी।

भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस (02367) 17 दिसंबर से 28 जनवरी तक मंगलवार और गुरुवार को निरस्त रहेगी। वापसी में आनंद विहार से यह ट्रेन (02368) 18 दिसंबर से 29 जनवरी तक हर बुधवार और शुक्रवार को निरस्त रहेगी। ये सभी ट्रेनें अभी तक प्रतिदिन चलती थीं।

चौरी-चौरा एक्सप्रेस जिसे सप्ताह के सातों दिन कानपुर तक आंशिक निरस्त कर दिया गया था, अब वो सिर्फ दो दिन निरस्त रहेगी। गोरखपुर से अनवरगंज आने वाली चौरीचौरा एक्सप्रेस (05004) 18 दिसंबर से 30 जनवरी तक हर शुक्रवार और शनिवार को कानपुर नहीं आएगी। वापसी में यह ट्रेन (05003) गोरखपुर से अनवरगंज के बीच 19 दिसंबर से 31 जनवरी तक हर शनिवार को रविवार को आंशिक निरस्त रहेगी। 





Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी