वैष्णवी सिंह बनीं मिस एशिया यूनिवर्स 2020

 


उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बड़हलगंज के प्रख्यात सर्जन एवं भाजपा नेता डॉ. एचएन सिंह पटेल की बेटी वैष्णवी सिंह ने मिस एशिया यूनिवर्स 2020 का खिताब जीता है। डॉक्टर एचएन सिंह मूल रूप से मऊ के रहने वाले हैं लेकिन बड़हलगंज में ही रहकर मरीजों का इलाज करते हैं। इसपर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है।

सोमवार को डॉक्टर पिता को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। डॉक्टर के मुताबिक बेटी ने यूपी सहित पूरे पूर्वांचल का मान बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता करीब डेढ़ महीने पहले हुई थी। वैष्णवी का अपने पैतृक गांव मऊ जिले के सोनाडीह से गहरा नाता है। गोरखपुर के बड़हलगंज  भी आना-जाना लगता रहता है।

वैष्णवी फिल्म सिटी नोएडा स्थित अभिनव एवं मॉडलिंग कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। वैष्णवी की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के चिकित्सक, शिक्षकों, पत्रकारों व अन्य लोगों ने बधाई दी है।


Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी