21 दिसंबर तक नहीं मिलेगी सर्दी से राहत, दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड में शीतलहर

  


देश में प्रचंड शीत लहर चल रही है. ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. उत्तर भारत में बर्फीली हवाओं चल रही है. स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों में तमिलनाडु के तटीय इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और दिल्ली तथा उत्तरी राजस्थान में कोल्ड वेब जारी रहेगा झारखंड दिल्ली बिहार मध्य प्रदेशबंगाल  सहित अन्य राज्यों के मौसम की जानकारी के लिए बनें रहें के साथ

देश के उत्तरी भाग में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है तो वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बरसात हो रही है. बीते 24 घंटों में तमिलनाडु के कई इलाकों में तेज बारिश हुआ है. तमिलनाडु के नागापट्टिनम में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. यहां, 126 मिमी की भीषण वर्षा हुआ.


पहाड़ों पर जारी बर्फबारी के कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. और फिलहाल सर्दी में सुधार की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के साथ साथ मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में भई पारा गिरता जा रहा है.


हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हो रही जोरदार बर्फबारी को कारण मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. आईएमडी के अनुसार, पहाड़ों पर जितनी बर्फबारी होगी, मैदानों में उतनी ही ठंड बढ़ेगी.


इमेट वेदर के अनुसार, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह, आंतरिक तमिलनाडु और केरल के भी कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अलावा पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.


अगले 24 घंटों में तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, कुछ इलाकों में जोरदार बारिश की भी संभावना है.


देश में प्रचंड शीत लहर चल रही है. लगातार बढ़ती जा रही है. उत्तर भारत में बर्फीली हवाओं चल रही है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में कोल्ड वेब जारी है.