इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का छठवां अध्याय 22 दिसंबर से शुरू

 


कानपुर। इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का छठवां अध्याय 22 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इसमें आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया और देश की अपनी तकनीक की ताकत दिखाई जाएगी। इस वर्ष कोविड -19 के असर को देखते हुए चार दिवसीय कार्यक्रम वर्चुअल ही आयोजित किया जा रहा है। इस बार कर्टन रेजर (शुभारंभ) का आयोजन आइआइटी कानपुर, विज्ञान भारती और काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च केसहयोग से 21 दिसंबर को किया जा रहा है। इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन समेत कई प्रबुद्धजन शामिल होंगे।

आइआइटी के विशेषज्ञ अपनी तकनीक, शोध और राष्ट्रीय कार्यक्रमों के अंतर्गत तैयार हुए प्रोजेक्टों को प्रस्तुत करेंगे। साथ ही भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। सुबह 10 बजे से ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू होकर 11.30 बजे तक चलेगा। डॉ. हर्षवर्धन 20 मिनट तक संबोधित करेंगे। वह पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा बताने के साथ ही फेस्टिवल के शुभारंभ की घोषणा करेंगे

आइआइटी के डीन ऑफ रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रो. एआर हरीश ने बताया कि कर्टेन रेजर का शुभारंभ उप निदेशक प्रो. एस गणेश सुबह 10.30 बजे से करेंगे। संस्थान की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सुरक्षा आदि क्षेत्र में किए गए शोध और विकसित की गई तकनीकों के बारे में बताया जाएगा। इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 22 से 25 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश भर के कई मंत्रालय और तकनीक सहयोग कर रहे हैं।

10.30 से 10.33- आइआइटी के उप निदेशक प्रो. एस गणेश द्वारा वेलकम एड्रेस।

10.33 से 10.36- विभा के महासचिव डॉ. सुनील मिश्रा का संबोधन।

10.36 से 10.45-आइआइटी के डीन आर एंड डी प्रो. एआर हरीश और नेशनल सेंटर फॉर फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रो. एस पंडा का प्रस्तुति करण।

10.45 से 10.50- विजनना भारती (विभा) के नेशनल आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी जयंत सहस्रबुद्धे का संबोधन।

10.50 से 10.55- साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड के सचिव प्रो. संदीप वर्मा का संबोधन।

10.55 से 11.05- आइआइटी के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर का संबोधन।

11.05 से 11.25- केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन संबोधित करेंगे।

11.25 से 11.30- एसोसिएट डीन प्रो. तरुण गुप्ता धन्यवाद ज्ञापन करेंगे।