पुलिस से मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल

 जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर 6 के पास बुधवार रात करीब 12 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में 25 हजार के इनामी बदमाश सीतापुर निवासी रामसनेही लोनिया को गोली लगी। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं उसके एक अन्य साथी की तलाश में आसपास के इलाकों में पुलिस टीम देर रात तक कॉम्बिंग करती रही।




डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा के मुताबिक बुधवार देर रात करीब 12 बजे सूचना मिली थी पिपराघाट से जनेश्वर मिश्रा की तरफ शातिर बदमाश अपने एक साथी के साथ जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी की तो जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर 6 के सामने बदमाश दिखा। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो फायरिंग कर दी।

जवाबी फायरिंग में सीतापुर निवासी रामसनेही के बाएं पैर पर गोली लगी जबकि दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव के मुताबिक 9 दिसंबर को गोमतीनगर पुलिस ने सीतापुर निवासी उमेश लोनिया को चोरी के छह वाहनों के साथ गिरफ्तार किया था।

पूछताछ में उमेश ने गिरोह के सरगना राम सनेही के बारे में जानकारी दी थी जिसे पुलिस तलाश रही थी। फरार रामसनेही की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम था।