काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के मौके पर 31 दिसंबर से 6 जनवरी 2021 तक मालवीय जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। कोविड-19 महामारी के चलते इस वर्ष 25 दिसंबर को मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं किया जाएगा। बता दें कि पूर्वांचल समेत तमाम जगहों से यहां पहुंचे किसान प्रदर्शनी में भाग लेते थे।
विश्वविद्यालय के इतिहास में यह पहली बार है जब प्रदर्शनी नहीं लगेगी। इस अवसर पर देवाधिपति, श्रीमद भागवत पारायण, हवन, पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस दौरान कोविड-19 मानकों व दिशानिर्देशों का सख्ती के साथ पालन किया जाएगा। 2 जनवरी को मालवीय भवन में लोकगीत व समूह गान का आयोजन होगा।
4 और 5 जनवरी 2021 को मालवीय भवन में भजन एवं भक्ति गीतों का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय सेवा योजना, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा 25 दिसंबर की शाम मालवीय भवन,एवं दक्षिणी परिसर, बरकछा में मालवीय दीपावली का आयोजन किया जायेगा।