27 दिसंबर से दो जनवरी तक सीनियर खिलाड़ियों के कैंप

 


उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 27 दिसंबर से दो जनवरी तक सीनियर खिलाड़ियों के कैंप का आयोजन कमला क्लब मैदान पर किया जाएगा। इसमें यूपी टीम के 26 संभावित खिलाड़ी शामिल होंगे। सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए सभी खिलाड़ी अपने-अपनी दावेदारी मैदान पर दिखाएंगे। इन्हीं में से अंतिम एकादश का चयन किया जाएगा। 

सीनियर चयन समिति के सदस्यों ने संभावित खिलाड़ियों में कप्तान प्रियम गर्ग (मेरठ), उप कप्तान करण शर्मा (मेरठ), सुरेश रैना (गाजियाबाद), रिंकू सिंह (अलीगढ़), माधव कौशिक (गाजियाबाद), समर्थ सिंह (इलाहाबाद), आर्यन जुयाल (मुरादाबाद), उपेंद्र यादव (कानपुर), ध्रुवचंद्र (मुरादाबाद), अंकित राजपूत (कानपुर), शिवम मावी (मेरठ), मोहसिन खान (सहारनपुर), आकिब खान (सहारनपुर), शिवा सिंह (मुरादाबाद), सानू सैनी (सहारनपुर), अलमास शौकत (कानपुर), समीर चौधरी (लखनऊ), शुभम चौबे (लखनऊ), योगेंद्र दयाल, मोहित जांगड़ा (लखीमपुर), हरदीप सिंह (मेरठ), नलिन मिश्रा (गाजियाबाद), अभिषेक गोस्वामी (लखनऊ), पूर्णांक त्यागी (मेरठ), सौरभ कुमार (लखनऊ), मुनींद्र मौर्या (लखनऊ) को शामिल किया है। यह जानकारी सोमवार को क्रिकेट ऑपरेटिंग ऑफिसर दीपक शर्मा ने दी।




Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब हर सदस्य को उपलब्ध कराएगा स्वरोजगार का अवसर

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर