जनवरी से 27 जगहों पर लगेगा कोरोना वैक्सीन टीका


अपर मुख्य सचिव डॉक्टर देवेश चतुर्वेदी ने रविवार शाम को सर्किट हाउस सभागार में कोरोना से बचाव व वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा किया। बताया गया कि वैक्सीनेशन के लिए व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। पहले फेज में सरकारी व प्राइवेट मेडिकल व पैरामेडिकल से जुड़े स्वास्थ कर्मियों के वैक्सीनेशन करने के लिए 12,700 का रजिस्ट्रेशन कर दिया गया है।

सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह प्रति व्यक्ति को दो बार वैक्सीन लगेगा। पहली बार टीका लगने के 28 दिन बाद दोबारा टीका लगेगा। वैक्सीनेशन की टीमें को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वैक्सीनेशन के बाद लगभग 30 मिनट तक व्यक्ति को रोककर उसे देखा जाएगा। वैक्सीनेशन का बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल की भी समुचित व्यवस्था होगी।

एक पोर्टल पर वैक्सीनेशन वालों का रिकॉर्ड रहेगा। उसका फॉलोअप होगा। कोरोना के दूसरे रूप स्ट्रेन के संक्रमण के बाद ब्रिटेन, नीदरलैंड से आये लोगो की निगरानी की जा रही है। 45 लोगों में से 18 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

 

Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी